संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। करीमगंज गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से बहन की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहे भाई की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर चालक ने एंबुलेंस रोक दिया। ग्रामीणों ने उसी एंबुलेंस पर दोनों को अस्पताल भेजा, जहां पर हालत गंभीर होने पर साथी को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी शशिकांत गुप्ता की नगर मोड़ सिकंदरपुर में आटो पार्टस की दुकान है। उनके बेटी की शादी नौ दिसंबर को निश्चित है। उनका 21 वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता अपने साथी श्रीवांस गुप्ता के साथ रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गए थे। कार्ड देने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे कि करीमगंज पास अनियंत्रित एंबुलेंस की चपेट में आ गए। इस दौरान शिवम गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीवांस गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुुई है। सूचना मिलते ही अस्पताल में सीयर चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रजापति और उभांव थाना की पुलिस भी पहुंच गई। चिकित्सकों ने घायल श्रीवांस को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक शिवम गुप्ता के बहन की शादी नौ दिसंबर को होने वाली है। युवक की मौत होने से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। शादी होगी या नहीं, इस पर परिवार के लोग निर्णय नहीं ले सके हैं। अस्पताल पहुंचाकर चालक एंबुलेंस लेकर फरार हादसे के बाद ग्रामिणों के शोर मचाने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए घायलों के ले गई एंबुलेंस को उभांव पुलिस तलाश रही है। अस्पताल पहुंचाने के बाद चालक एंबुलेंस लेकर फरार हो गया। अस्पताल कर्मचारी भी कुछ बताने से कतरा रहे थे। एंबुलेंस चालकों में अफरा-तफरी मची रही।