Breaking News

यूपी में PCS ज्‍योत‍ि मौर्या जैसा एक और मामला, नर्स बनी पत्नी ने पति के साथ रहने से क‍िया इनकार; थाने पहुंचा केस

संवाद सूत्र,नगरा (बलिया)। एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला सोशल मीड‍िया पर अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को एक और कहानी नगरा पुलिस के सामने आ गई। एक व्यक्ति तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, लेकिन जब उसकी नौकरी लग गई तो वह आने से इनकार कर रही है। नगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव निवासी एक युवक थाना परिसर में पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी शादी रेकूआं नसीरपुर की एक युवती के साथ 2012 में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। पत्नी से दो बच्चे भी हैं। नर्स बनने के बाद पत्नी ने पत‍ि के साथ रहने से क‍िया इनकार   लखनऊ में प्राइवेट जाब के तहत पत्नी को लेकर चला गया, जहां पर उसने पढ़ने की इच्छा व्यक्त की तब उसे एएनएनम फिर जीएनएनम का कोर्स कराया। अब कानपुर में उसकी नौकरी लग गई है। उसे लाने के लिए कई बार गया, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हो रही है। उप निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता की पत्नी को थाने बुलाया गया है। यह भी पढ़ें: Jyoti Maurya वापस लेंगी मुकदमा! पत‍ि आलोक की शि‍कायत वापसी के बाद अब क‍िसके साथ रहेंगी पीसीएस ज्‍योत‍ि मौर्या यह भी पढ़ें: IPS Shlok Kumar: हरियाणा के युवक की शिकायत पर SSP की कड़ी कार्रवाई से खलबली, इंस्पेक्टर को हटाया हेड कांस्टेबल सस्पेंड

Loading

Back
Messenger