जागरण संवाददाता, बलिया। Ballia Weather Update: जनपद में शीतलहर बढ़ने से जनजीवन बेहाल हो गया है। शनिवार को गलन भरी ठंडी में लोग सिकुड़े रहे। पशु-पक्षी, जीव-जंतु सभी ठंडी से परेशान रहे। पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की चादर में लिपटे वातावरण के बीच लोग-बाग किसी तरह अपने काम-काज कराते रहे। गांव और शहर के लोग अलाव से पूरे दिन चिपके रहे। कई जगहों पर सब्जी दुकानदार, फल व्यवसायी कागज, दफ्ती की ढेर बनाकर अलाव का सहारा लिए। गलन भरी ठंड से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दुकानों पर ऊनी वस्त्रों की खरीद-बिक्री तेज हो गई है। ठंड से बचाव को छोटे बच्चों के लिए ऊनी मोजा-जूता, इनर, टोपी स्वेटर आदि की बिक्री दुकानों पर बढ़ गई है। नगर के स्टेशन रोड स्थित दुकान के कपड़ा व्यवसायी अनिल ने बताया कि ऊनी वस्त्रों का डिमांड काफी बढ़ गया है। पुरुष महिलाओं के ऊनी परिधानों की बिक्री तेज हो गई है। जरूरत के हिसाब से विभिन्न डिजाइनों में स्वेटर, शाल, टोपी आदि की खरीद-बिक्री हो रही है। बूंदाबांदी से जनजीवन अस्त-व्यस्त ऊनी मोजा, इनर, टोपी, मफलर आदि अधिक बिक रहे हैं। वहीं जैकेट, हाफ सदरी, स्वेट टी सर्ट, स्वेट जैकेट के खरीदार आ रहे हैं। नगर के विष्णु धर्मशाला के पास पटरी पर नेपालियों ने ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भी भीड़ हो रही है। यानी ठंडी बढ़ने के साथ दुकानदारों की आमदनी भी बढ़ गई है। खेती-किसानी के लिए यह ठंडी लाभकारी है। बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी ने तो जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शुक्रवार को सुबह से ही कोहरे की धुंध छाई रही। लोग भीषण ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। वहीं ग्रामीण इलाकों में किसी भी चट्टी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं रही। यह भी पढ़ें: Prayagraj Weather: यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी, परिवहन पर भी पड़ रहा मौसम का असर; घने कोहरे का अलर्ट UP Weather News: यूपी के 40 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी, फिर होगी बारिश