Breaking News

PM Kisan 17th installment: किसानों के लिए खुशखबरी! धान रोपाई से पहले खातों में पहुंचेगी 17वीं किस्त, चेक करें डेट

जागरण संवाददाता, बलिया। किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त के लिए इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। 18 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में किसान संवाद कार्यक्रम में बटन दबाकर दो हजार रुपये की राशि भेजेंगे। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है, अब तक 3.36 लाख किसानों का लाट डिजिटल सिग्नेचर के लिए मिल चुका है।  उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लगातार लॉट मिल रहा है। डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से लाभार्थियों की सूची फाइनल किया जा रहा है। बताया कि लखनऊ में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी है। यहीं पर आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर 17वीं किस्त जारी करेंगे। 

Loading

Back
Messenger