Breaking News

School Bus : खतरे में बच्चों की जान! स्कूल वाहनों का फिटनेस फेल, काली सूची में शामिल करने की तैयारी

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में कई ऐसे स्कूली वाहन हैं जिनका फिटनेस नहीं है लेकिन फिर भी वह धड़ल्ले से सड़कों पर चल रहे हैं। इन वाहनों से हादसे भी होते रहते हैं। परिवहन विभाग ने ऐसे 127 वाहनों को चिह्नित कर नोटिस भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर तय समय सीमा में इन वाहनों का फिटनेस सही नहीं कराया गया तो इन्हें सीज किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल वाहनों में आग से बचाव की व्यवस्था नहीं है। परिवहन विभाग में 742 स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। इसमें 127 वाहनों का फिटनेस फेल है। इन्हें विभाग की तरफ से बीते फरवरी माह में नोटिस भेजा गया था, लेकिन अभी तक लोगों ने इन वाहनों की फिटनेस जांच नहीं करवाई है। अब ऐसे अनफिट वाहन में अगर एक भी बच्चा चेकिंग के दौरान मिल गया तो गाड़ी मालिक के साथ स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी।

Loading

Back
Messenger