Breaking News

सलेमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे रमाशंकर राजभर, सपा ने उम्मीदवार किया घोषित; 2009 में बसपा से यहां के रह चुके हैं सांसद

संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। समाजवादी पार्टी ने रविवार को सात लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सलेमपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे वरिष्ठ नेता रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रमाशंकर राजभर 2009 में बसपा से सलेमपुर के सांसद थे। वर्ष 2017 में वह बसपा छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। उसके बाद सपा ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड और देवरिया के दो विधानसभा क्षेत्र भाटपार रानी और सलेमपुर शामिल है। यह भी पढ़ें- SP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की एक और लिस्ट, UP की सात सीटों पर अखिलेश ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव इस सीट पर भाजपा ने सीटिंग सांसद रवींद्र कुशवाहा को ही टिकट दिया है। सपा से टिकट की घोषणा होने के बाद यहां का मैदान भी अब सजने लगा है। यह भी पढ़ें- Ramnihor Yadav Interview: सपा जिलाध्यक्ष ने दैनिक जागरण से की खास बातचीत, चुनाव की तैयारियों व समीकरण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा

Loading

Back
Messenger