Breaking News

Ballia: बल‍िया के छह तहसीलों में पकड़ी गई 3.50 करोड़ की स्टांप चोरी, 156 क्रेताओं पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, बलिया। जनपद के छह तहसीलों में स्टांप चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मार्च 2023 से अब तक 3,50,70, 875 रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई है। इस मामले में 156 क्रेताओं के खिलाफ अलग-अलग न्यायालयों में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि स्टांप विक्रेताओं के तालमेल से निबंधन कार्यालयों में तथ्य को छिपाकर भूमि की रजिस्ट्री कराई गई है। बलिया सदर, बांसडीह, रसड़ा, सिकंदरपुर, बैरिया और बैल्थरा रोड तहसील में स्थित निबंधन कार्यालयों में प्रत्येक माह करोड़ों रुपये की भूमि रजिस्ट्री की जाती है। इसके लिए क्रेताओं को स्टांप ड्यूटी देनी होती है। नियमानुसार जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के आधार पर स्टांप ड्यूटी देनी होती है। यह भी पढ़ें: Ballia News: यूपी के बल‍िया में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार आटो अन‍ियंत्र‍ित होकर पलटा, चार की मौत, आठ घायल स्टांप विक्रेताओं और निबंधन कार्यालय के मिलीभगत से तथ्य को छिपाकर बैनामा करने का खेल किया जाता है। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और सहायक महा निरीक्षक स्टांप के स्थलीय निरीक्षण में यह स्टांप चोरी पकड़ी गई है। यह भी पढ़ें: Income Tax Raid: आगरा में तेल के बड़े कारोबारियों पर आयकर की कार्रवाई, इन्वेस्टिगेशन विंग ने आफिस-फैक्ट्री के साथ घरों में छानबीन

Loading

Back
Messenger