Breaking News

Ballia News: बलिया में अलग-अलग स्थानों पर युवकों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। बलिया-छपरा रेलखंड पर बुधवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गयी। सुबह स्थानीय लोगों को जानकारी हुई कि बांसडीहरोड स्टेशन व नई क्रासिंग के बीच एक युवक का शव पड़ा हुआ है जो किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है। जीआरपी ने शव का पंचनामा किया। मृतक की पहचान मुनेंद्र पांडेय निवासी माधोपुर के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि मृतक दो दिनों से यहीं आस-पास विक्षिप्त हालत में टहलता रहता था। बुधवार को उसका शव रेल की पटरी पर मिला। देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। गंगा में बहता मिला अज्ञात शव गंगा घाट रेपुरा चैन छपरा के बीच अज्ञात व्यक्ति का शव गंगा के बाढ़ के पानी में बह कर घाट पर आ गया था। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही सर्वत्र हल्ला मच गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर मर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है। विद्यालय से लापता दो बच्चियों को स्वजन से मिलवाया गड़वार स्थित थाना पुलिस ने विद्यालय से लापता दो बच्चियों को उनके स्वजन से मिलवाया। मंगलवार को दोपहर में गोविंदपुर गांव निवासिनी सुनीता प्रजापति ने थाने जाकर सूचित किया कि उनकी पुत्री रिया तथा रानी घर से पीपरसंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थीं, लेकिन विद्यालय से वापस नहीं आईं। प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने दो पुलिस टीमों का गठन करते हुए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया। देर शाम को थाना सुखपुरा से सूचना मिली कि दोनों बच्चियां भटकती हुई मिली हैं। बच्चियों को थाने लाकर स्वजन को सुपुर्द किया गया।

Loading

Back
Messenger