नगरा (बलिया), संवाद सूत्र। स्थानीय थाना के गड़वार मार्ग पर मुख्य गेट के पास गुरुवार की सुबह दस बजे नगरा से कोचिंग पढ़कर अपने गांव सायकिल से रेकुवां जा रही किशोरी पिंकी यादव की ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसको लेकर स्वजन हंगामा करने लगे। सभी लोग शव का वापस लाने की मांग कर रहे थे। कोचिंग पढ़कर वापस लौट रही थी छात्रा रामानंद की पुत्री पिंकी कक्षा 10 की छात्रा थी। वह नगरा के एक कोचिंग में पढ़ने गई थी। वापस घर आते समय यह घटना हुई। मुख्य सड़क पर एक ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने छात्रा को रौंद डाला। यह भी पढ़ें: Balia : डिलिवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत; गुस्साए परिजनों ने कंपाउडर को बनाया बंधक और फिर… पुलिस ने लोगों को समझाकर किया शांत थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा व इंस्पेक्टर चंद्रभूषण पांडेय ने समझाकर लोगों को शांत किया। पुलिस ने कार, ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की खोज शुरू कर दी है। होनहार छात्रा की मौत से हर कोई मर्माहत है। स्वजनों को रोत-रोते बुरा हाल है।