जागरण संवाददाता, बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए वाहनों के अधिग्रहण के निर्देश दिए गए थे। जिले के 4100 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर 29 मई को सुबह तक वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चेताया गया है कि स्वामियों ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की ओर से सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। इसके बाद भी वह समय से अगर वाहन उपलब्ध कराते हैं तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।