संवाद सूत्र, रेवती (बलिया)। रेवती-बैरिया मार्ग पर गुरुवार की रात आठ बजे कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग के पास आमने-सामने हुई दो बाइकों की भिड़ंत में छेड़ी गांव के 56 वर्षीय लेखपाल शिवमंगल राम और श्रीनगर गांव के 18 वर्षीय अमन यादव की मौत हो गई, जबकि राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। बाइक चलाते समय तीनों लोग हेलमेट नहीं लगाए थे। बैरिया तहसील में तैनात लेखपाल शिवमंगल राम काम खत्म करने के बाद कानूनगो राजपुर बांसडीह निवासी त्रिभुवन प्रसाद को बाइक लेकर रेवती छोड़ने जा रहे थे। वह जैसे ही कोलनाला के पास पहुंचे थे कि श्रीनगर निवासी अमन यादव रेवती से अपने गांव श्रीनगर जाते समय सामने से भिड़ गए। दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर होने से सभी लाेग इधर-उधर उछलकर गिरे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल लेखपाल व कानूनगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती भर्ती कराया गया, जबकि अमन को उसके परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां लेखपाल शिवमंगल राम और अमन यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से स्वजन पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक लेखपाल के शिवम, आयुष दो लड़के हैं। पत्नी ज्ञांती देवी का रोते-रोते बुरा हाल रहा। हेलमेट जरूर लगाएं बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। तमाम कवायद के बाद भी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय का कहना है कि हेलमेट न लगाने पर शासन की ओर से जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं। बताया कि कम से अपने जिंदगी के साथ ही साथ परिवार की लोगों को चिंता करनी चाहिए।