Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत ग्राम पंचायतों में नहीं हो रहे कार्य, ढाई करोड़ धनराशि डंप,सचिवों का रोका गया वेतन; नोटिस जारी

संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। विकास खंड के 24 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं कूड़ा संग्रह केंद्र बनाने के लिए तीन माह पूर्व भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के खाते में 2.58 करोड़ से अधिक की धनराशि प्रेषित की गई है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में धनराशि डंप पड़ी हुई है। इससे स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत गांव ओडीएफ नहीं हो पा रहे हैं। विकास खंड की छवि भी धूमिल हो रही है। इसको लेकर खंड विकास अधिकारी इरशाद अहमद द्वारा समस्त सचिवों को नोटिस जारी कर ग्राम पंचायतों में कार्य कराने व भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। बीडीओ चेतावनी भी दी है कि यदि किसी सचिव द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई तो संबंधित सचिवों को मार्च माह का वेतन देय नहीं होगा। किन ग्राम पंचायतों में कितना पैसा डंप विकास खंड के ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के खाते में रेंगहा में 8.51 लाख, पिंडहरा में 11.62 लाख, मल्हौवा में 5.66 लाख, देवरार में 8.49 लाख, तिवारी में 5.56 लाख, डुहिमुसी में 6.80 लाख, देवडीह में 8.70 लाख, सारंगपुर में 11.05 लाख, इंदौर में 4.16 लाख, कुसौरा में 8.97 लाख, बघाव के 13.37 लाख, दरांव में 7.20 लाख, बकवा में 9.75 लाख, रुकुनपुरा में 7.76 लाख, केंवटलिया चौबे में 7.74 लाख, सकरपुरा में 9.04 लाख, मुड़ियारी में 24.72 लाख, किरतुपुर में 8.08 लाख, पर्वतपुर में 27.01 लाख, सुराहियां में 9.04 लाख, खोरौली में 5.63 लाख, कोलकला में 10.79 लाख, चितबिसाव खुर्द में 6.39 लाख, महाराजपुर में 29.38 लाख रुपये डंप पड़े हुए हैं। बांसडीह बीडीओ इरशाद अहमद के अनुसार, ग्राम पंचायतों में धनराशि होने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य नहीं होने के चलते ब्लाक की रैंकिंग भी खराब हो रही है। सभी सचिवों को पत्र जारी कर चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें- बेटों के बाल न कटाने से नाराज पिता ने उठाया ऐसा खतरनाक, जानकर घरवाले हुए सन्‍न, कमरे का नजारा देख नहीं हो पा रहा था यकीन

Loading

Back
Messenger