Breaking News

UPSC CSE Result 2023: बलिया के जयबिंद कुमार गुप्ता बने IPS, दूसरी बार में मिली सफलता; खुशी से झूमा परिवार

जागरण संवाददाता, बलिया। संघ लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में 557 रैंक पाकर जयबिंद कुमार गुप्ता, पुत्र जय राम गुप्ता निवासी कुसौरा, सहतवार का चयन आईपीएस कैडर के लिए हुआ है। बेटे की सफलता से परिवार वालों में खुशी की लहर है। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि एवं शांत स्वभाव के जयबिंद ने हाई स्कूल एवं 12वीं की परीक्षा सनबीम स्कूल वाराणसी से, बीएससी काशी हिंदू विश्वविद्यालय से 2018 में एवं एमएससी आईआईटी मुंबई से 2020 में किया। दूसरे प्रयास में मिली सफलता एमएससी करने के बाद से ही जयबिंद कुमार गुप्ता संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी में लग गए। हालांकि पहली बार में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी, पर दूसरे प्रयास में 557 रैंक हासिल की है। तीन भाई और एक बहन हैं जयबिंद कुमार गुप्ता तीन भाई एवं एक बहन में तीसरे सबसे छोटे भाई हैं। पिता असम पुलिस में हवलदार के रूप में कार्यरत हैं। माता गृहिणी हैं। यह भी पढ़ें: UPSC CSE Result 2023: पापा लग रहा कुछ ज्यादा हो गया… रिजल्ट देखने के बाद ऐसा था टॉपर आदित्य का रिएक्शन

Loading

Back
Messenger