Breaking News

पाचन शक्ति बढ़ाने से लेकर बवासीर के लिए रामबाण इलाज है यह औषधि, जानें इसके फायदे

हरड़ एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसके अनेक स्वास्थ्य लाभ है। एक्सपर्ट के मुताबिक, हरड़ पाचन तंत्र को बढ़ावा देती है। मल त्याग में आसानी होती है और पुरानी कब्ज की स्थिति में मल को आसानी से बाहर करती है। हरड़ के चूर्ण को पानी में मिलाकर दिन में दो बार लेने से एंटीऑक्सीडेंट और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गतिविधियों के कारण कोशिका क्षति को कम करके प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा मिलता है।
त्वचा के संक्रमण को दूर करता
हरड़ के चूर्ण को नारियल के साथ मिलाकर लगाने से पेस्ट के रुप में तेल का उपोग इसके कसैले गुण के कारण घावों को भरने के लिए किया जाता है। हरण संक्रामक एजेंटों से लड़ने में काफी सहायक होता है और त्वचा के संक्रमण को रोकता है।
नेत्र रोगों के लिए फायदेमंद
हरड़ के अर्क को कुछ नेत्र रोगों के प्रबंधन के लिए आप इसको पलकों पर लगा सकते हैं। याद रखें कि हरड़ का अधिक सेवन दस्त का कारण बन सकता है। इसके अलावा, आपकी स्किन ज्यादा ही संवेदनशील है तो हरड़ पेस्ट को नारियल तेल के साथ उपयोग करना उचित होगा।
खांसी-जुकाम में फायदेमंद
हरड़ में कई फायदे होते है। यह कब्ज को नियंत्रित करता है, इसका चूर्ण का सेवन रात में करें। वहीं, हरड़ अपने कफ को संतुलित करने वाले गुण के कारण खांसी और जुकाम को स्वाभाविक रुप से रोकने के लिए अच्छा है।

Loading

Back
Messenger