Breaking News

Health Tips: नींबू पानी के सेवन से आपके दांतों में हो सकती है ऐसी समस्या, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

सेहत के लिए नींबू पानी कई तरह से लाभकारी माना जाता है। क्योंकि नींबू विटामिन सी का एक बेहतर स्त्रोत होता है। नींबू पानी से इम्यूनिटी को मजबूती मिलती है। वहीं यह भी बताया गया है कि नींबू पानी के सेवन से हमारा शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और शरीर के विषाक्तता भी कम होती है। यह हमारे मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू पानी के सेवन के दौरान अधिकतर लोग एक बड़ी गलती कर बैठते हैं। जिसके कारण उनके दांतो को गंभीर जोखिम भी हो सकता है।
ऐसे में अगर आप भी रोजाना सुबह या फिर प्रतिदिन नींबू पानी पीते हैं, तो इससे संबंधित एक सावधानी के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। क्योंकि बहुत सारे लोगों को नींबू पानी पीने के सही तरीके के बारे में नहीं मालूम होता है। ऐसे में उन लोगों में दांत सबंधी समस्याएं शुरू होने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: Double Chin: डबल चिन से बचने और शार्प जॉलाइन पाने के लिए रोजाना करें ये एक्सरसाइज, मिलेगा बेहतर रिजल्ट

दांतों को नुकसान
नींबू पानी की तरह कोई भी अम्लीय पदार्थ हो, यह दांतों के इनेमल के क्षरण का कारण बन सकता है। बता दें कि यह इनेमल दांतों का पतला बाहरी आवरण होता है। इससे दांतों को मजबूती मिलती है। ऐसे में अगर आप अधिक अमिलीय चीजों को खाते पीते हैं, तो समय के साथ ही इनेमल को नुकसान होने लगता है। जिससे आपके दांतों का पहला सुरक्षात्मक आवऱण हट जाता है और डेंटिन की परत दिखने से दांतों में संवेदनशीलता महसूस होने लगती है। 
झनझनाहट और संवेदनशीलता
दांतों से इनेमल हट जाने से दांत पीले दिख सकते हैं और जीभ में खुरदरापन का एहसास हो सकता है। यही बाद में दांतों में झनझनाहट और संवेदनशीलता की समस्या बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में अगर आप कुछ भी ठंडा या गर्म खाते हैं, तो आपके दांतों में तेज झनझनाहट व दर्द का एहसास होने लगता है। यह इसी बात का संकेत है कि आपके दांत कमजोर हो रहे हैं और इनकी विशेष देखभाल किए जाने की जरूरत है।
नींबू पानी पीने का सही तरीका
अगर आप सही तरीके से नींबू पानी पीते हैं, तो इससे दांतों को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है और लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए नींबू पानी पीते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
आपके गिलास की जगह स्ट्रॉ के जरिए नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। इस तरीके से अम्ल सीधे दांत के संपर्क में नहीं आता है।
नींबू पानी या कोई भी अम्लीय पदार्थ पीने के फौरन बाद कुल्ला कर लेना चाहिए। इससे दांत एसिड से बच जाते हैं। 
नींबू पानी का सेवन करने के बाद शुगर फ्री गम चबाना चाहिए। क्योंकि यह आपके मुंह में अधिक लार उत्पन्न कर अम्लता को कम करता है।
किन अम्लीय चीजों से होता है नुकसान
बता दें कि किसी खाद्य या पेय पदार्थ में अम्लीय की मात्रा कितनी है, इसका अंदाजा उसके पीएच वैल्यू से लगाया जाता है। जिन भी खाद्य पदार्थं का पीएच स्तर 4.6 या उससे ज्यादा होता है। उसे नुकसानदायक माना जाता है। नींबू के अलावा इनमें भी अम्लीयता ज्यादा होती है। 
नींबू का रस (पीएच: 2.00–2.60)
अनानास (पीएच: 3.20–4.00)
अंगूर (पीएच: 2.90–3.82)
अनार (पीएच: 2.93–3.20)
सेब (पीएच: 3.30–4.00)
आड़ू (पीएच: 3.30–4.05)
ब्लूबेरी (पीएच: 3.12–3.33)
संतरे (पीएच: 3.69–4.34)

Loading

Back
Messenger