अभी तो शादी का सीजन चल रहा है और कुछ ही दिन त्योहार भी शुरु हो जाएंगे। ऐसे में खाने पीने का ख्याल रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप डायटिंग पर रहते हैं, इस दौरान खुद को फिट रखने में मुश्किल आ जाती है। कुल लोग परेशान रहते हैं कि अगर वह एक बार बाहर का खाना खा लेते हैं तो फिर डायट पर वापिस लौटना मुश्किल होता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे अपनी डायट को बेहतरीन बना सकते हैं।
शुगर या फिजी ड्रिंक को कहें ना
आमतौर पर मीठी ड्रिंक्स का सेवन करने से ढेर सारी कैलोरी को आसानी से अपने शरीर में शामिल कर सकते हैं। इसलिए फिजी ड्रिंक हो, फलों का रस हो, स्क्वैश हो, चीनी वाली चाय या कॉफी हो इन सभी चीजों में चीनी शामिल हो सकती है। किसी भी पार्टी, वेडिंग या त्योहार के दौरान चीनी या चीनी से बनीं चीजों को न खाएं।
अल्कोहल को न कहें
अल्कोहल कैलोरी में हाई होते हैं। जो लोग अल्कोहोलिक ड्रिंक का सेवन करते हैं,तो इन लोगों को हेल्दी फूड और एक्टिविटी प्लानिंग पर टिके रहने की संभावना कम है। इसलिए अल्कोहल कम पिएं।
तभी खाएं जब आपको भूख लगे
पार्टी में कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनते हैं। इन फूड्स को देखकर आपको क्रेविंग होती है। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि भूख न हो तो न खाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आप सिर्फ दिन में 3 बार ही खाना खाएं और दो टाइम हेल्दी स्नैकिंग कर सकते हैं।
हेल्दी ऑप्शन का चयन करें
शादी या पार्टी में कई तरह-तरह का खाना होता है, लेकिन आप चाहें तो अपने मुताबिक हेल्दी खाने को चुन सकते हैं। जैसे कि फ्रूट्स खाएं या फिर सब्जियों की सलाद भी खा सकते हैं। यदि आप को ज्यादा भूख हो तो आप दाल-चावल खा सकते हैं।