Breaking News

Juice for bones: हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए करें इन हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन, तमाम बीमारियों होंगी दूर

अक्सर लोगों के शरीर में पोषक तत्वों की कमी पायी जाती है। जिसके कारण व्यक्ति को तमाम तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से पीठ दर्द, कमर दर्द और पैर दर्द आदि बीमारियों से परेशान रहते हैं। इन बीमारियों के पीछे का मुख्य कारण शरीर में विटामिन, कैल्शियम, मिनरल्स और प्रोटीन की कमी होना है।
 
शरीर की हड्डियों को मजबूती प्रदान करने के लिए ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्वस्थ रहने के लिए किस तरह के ड्रिंक का सेवन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: विटामिन ए की कमी से हो सकता है अंधापन, नेत्र स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त पोषण लेना भी जरुरी है

ग्रीन जूस
हड्डियों को मजबूत बनाने में ग्रीन जूस काफी ज्यादा सहायक होता है। शरीर को सेहतमंद बनाए रखने के लिए ग्रीन जूस कैल्शियम और विटामिन का अच्छा सोर्स माना जाता है। बता दें कि ग्रीन जूस का सेवन करने से हड्डियों से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं।
स्ट्रॉबेरी जूस
हर व्यक्ति अपना शरीर स्वस्थ रखना चाहता है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्ट्रॉबेरी जूस का सेवन करना चाहिए। स्ट्रॉबेरी जूस एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इस जूस को पीने से आप कई तरह की मौसमी बीमारियों से बचे रहेंगे।
संतरे का जूस
संतरा बहुत सारे पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसमें विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है। संतरे के सेवन से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। वहीं संतरा स्वाद में खट्टा-मीठा होता है। ऐसे में आप सेहतमंद बने रहने के लिए संतरे के जूस का सेवन कर सकते हैं।
अनानास का जूस
मजबूत हड्डियों के लिए आप रोजाना अनानास का जूस पिए. इससे हड्डियों हेल्दी होती है. साथ ही इससे आपके शरीर में कैल्शियम की भी कमी नहीं होती है. ये जूस भी स्वाद में खट्टा मिठा होता है. ये ड्रिंक विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है.
बनाना शेक
पोषक तत्वों से भरपूर केले का शेक भी सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. केला में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. केले को दूध में मिलाकर उसका शेक पीने से हड्डियां स्वस्थ्य रहती है।

Loading

Back
Messenger