Breaking News

National Handloom Day 2024: रॉयल लुक देने वाली हैंडलूम साड़ियों को इस तरह से करें देखभाल, होती हैं नाजुक

हैंडलूम की साड़ियां पहनकर एक अलग ही लुक आता है। इन साड़ियों को महिलाएं तीज-त्योहार, शादी- ब्याह में जरुर पहनती है। वहीं, भारत में हैंडलूम बुनकरों को श्रद्धांजलि देने और देश के समृद्ध हैंडलूम इंडस्ट्री को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाया  जाता है। इसलिए इस लेख में हैंडलूम की साड़ी का केयर कैसे करें। 
घर में न धोएं
हैंडलूम की साड़ियों की चमक काफी अलग होती है। ऐसे में अगर इन्हें घर में धो लिया जाए तो इनकी खराब हो जाती है। इन साड़ियों को घर में धोने की वजह से ड्राईक्लीन करवाएं। ये साड़ी काफी नाजुक होती है। अगर सही तरह से न धुलें तो इनके रंग, बनावट और डिजाइन खराब होता है।  इस वजह से हहैंडलूम की साड़ियों को ड्राई क्लीन करवाना सही होता है।
धूप में खराब हो सकती है
हमेशा याद रखें कि सिल्क और जरी की साड़ियां को सीधे धूप में सुखाने की गलती न करें। लंबे समय से धूप और गर्मी के संपर्क में आने से ऐसी साड़ियां खराब हो सकती हैं। तेज धूप की रौशनी में कपड़े सुखाने रंग फीका पड़ सकता है।
सही तरह से करें स्टोर
हैंडलूम की साड़ियों को सही तरह से रखने की भी जरुरी है। अगर आप इन्हें यूहीं रख देती हैं तो इससे साड़ी लंबे समय तक नई नहीं बनी रहेगी। इसलिए इन साड़ियों को हमेशा कॉटन के कवर में रखें। इसका कलर, डिजाइन सब बरकार रहता है।

Loading

Back
Messenger