Breaking News

कितनी भी अच्छी डाइट हो या फिर एक्सरसाइज करने का बाद नहीं कम हो रहा वजन, जानें इसके पीछें के कारण

 बढ़ता हुआ वजन से परेशान रहते हैं। इसके लिए आप हेल्दी डाइट लेते हैं और समय-समय पर एक्सरसाइज करते हैं, तो भी आपको मनचाहा रिजल्ट प्राप्त नहीं हो रहा है। अगर आपके साथ भी यही हो रहा है, तो इसके पीछे आपकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे वर्कआउट करने के बाद भी वजन कम नहीं होता है।
आखिर क्यों बढ़ रहा है वजन
– रात को आप हाई कार्बोहाइड्रेट वाला डिनर करते हैं, इसिलए भी आपका वजन बढ़ता है।
– अगर आप अत्यधिक तनाव लेते हैं या फिर चिंता में लगे रहते हैं, तो आपके वेट पर असर पड़ता है।
– रात को देर से खाना खाने से।
– बहुत ज्यादा ही हैवी वर्कआउट करने से मसल्स लॉस होने की बजाय स्ट्रेंथ पाती हैं।
– पीरियड्स के दौरान भी कुछ महिलाओं को वजन बढ़ जाता है।
– यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती, तो वेट गेन होगा।
– ज्यादा नमक और सोडियम वाले फूड्स का सेवन न करें। इससे शरीर में वाटर रिटेंशन की प्रॉब्लम हो जाती है।
कैसे पता करें कि वेट लॉस हो रहा
– इस बात का ध्यान रखें कि एक्सरसाइसज करने से वजन घट रहा है।
– कपड़ों की साइज में बदलाव या फिर फिटिंग चेंज हो गई है।
 
– शरीर को ज्यादा फ्रेश और स्ट्रॉग महसूस करता है, जैसे कि वेट ट्रेनिंग करना पहले से आसान बना लें।

Loading

Back
Messenger