Breaking News

Yoga For Eyes । लंबी स्क्रीन टाइम से खराब हो रही हैं आंखें? घबराए नहीं, योग में छुपा हुआ है इसका समाधान

सदियों तक भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत रहा ‘योग’ अब दुनियाभर के लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। योग, मनुष्य के तन एवं मन दोनों को स्वस्थ रखने का काम करता है। यहीं वजह है कि पिछले एक दशक में इसकी लोकप्रियता में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। आमतौर पर लोग वजन घटाने और तनाव कम करने के लिए योग का अभ्यास करते हैं। लेकिन इसके फायदे सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं है। आज के आधुनिक डिजिटल युग में जहाँ घंटों तक लैपटॉप और मोबाइल के आगे बैठने से लोगों की आँखों में तनाव बढ़ रहा है। वक्त से पहले बच्चों और युवाओं की आँखों की रोशनी कमजोर हो रही है। इसके अलावा अनगिनत लोग आँखों की कई समस्याओं से परेशान है। सौभाग्य से, इन सभी समस्याओं का समाधान योग में छिपा है। रोजाना नेत्र योग करने से लोग अपनी आँखों की रोशनी और अन्य परेशानियों को ठीक कर सकते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Sugar Cravings । मीठा खाने की लत से हो सकती है डायबिटीज, इन चीजों के सेवन से नियंत्रित करें शुगर क्रेविंग

ऊपर-नीचे और बाएँ-दाएँ आँखों को हिलाना- सीधी मुद्रा में बैठ जाए और फिर पहले एक बार आँखों से ऊपर-नीचे देखें और फिर एक बार बाएं-दाएं देखें। ऐसा लगभग 10 मिनट करें। इससे आँखों का फोकस बढ़ेगा और लचीलेपन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
पामिंग- सबसे पहले अपनी हथेली को आपस में रगड़ कर गर्म करें और फिर धीरे से कुछ सेकंड के लिए उन्हें अपनी आँखों पर लगाए। ऐसा करने से आपकी आंखों की पुतलियों को नमी मिलेगी। इससे आपको अपनी आँखों के तनाव को कम करने में मदद मिलेगी।
किसी चीज को घूरना- किसी एक चीज को चुने और फिर थोड़ी सी दूर जाकर उसपर अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें या फिर उस चीज को घूरने की कोशिश करें। ध्यान रहे ये आपको बिना पलक झपकाए करना है। ऐसा करने से आपको आँखों का फोकस सुधारने में मदद मिलेगी।
 

इसे भी पढ़ें: Health Tips: 85% लोग गलत तरीके से पीते हैं पानी, ऐसे पिएंगे पानी तो दूर भागेंगी बीमारियां

– सुबह आँख खुलते ही बिस्तर पर से उठने से पहले बैठे-बैठे आँखों के योग का अभ्यास करें।
– ऑफिस में काम करने के दौरान स्क्रीन से ब्रेक लेकर 5 से 10 मिनट के लिए योग का अभ्यास करें।
– आँखों के योग का आप ट्रेवल करने के दौरान भी अभ्यास कर सकते हैं, इसलिए ऑफिस पहुंचने के दौरान योग करना न भूले।

Loading

Back
Messenger