बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जिनको कबूतर पसंद होते हैं। क्योंकि कबूतर जिस भी जगह पर बैठते हैं, वहां पर बहुत गंदगी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबूतरों से गंभीर बीमारी फैल सकती है। हाल ही में दिल्ली में एक पेशेंट के फेफड़ों की रेयर बीमारी हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस के लक्षण देखने को मिले हैं। इसको एक तरह का निमोनिया भी कहा जाता है। जोकि सेहत के लिए काफी घातक हो सकता है।
आपको बता दें कि एक केस स्टडी के मुताबिक कबूतर के बीट और पंखों के संपर्क में लंबे समय तक रहने से फेफड़ों की रेयर बीमारी हुई है। ऐसे में इस गंभीर और जानलेवा बीमारी से हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कबूतर को बालकनी या खिड़की से दूर रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Health Tips: आप भी नहीं लेते 8 घंटे की नींद, तो बढ़ सकता है गंभीर बीमारियों का खतरा
काली और लाल मिर्च
बालकनी से कबूतरों को दूर रखने के लिए आप काली और लाल मिर्च का स्प्रे बना सकते हैं। दोनों मिर्च के पाउडर को अलग-अलग पानी में मिलाकर बालकनी में छिड़काव कर सकते हैं। आप चाहें तो लाल और काली मिर्च के पाउडर को एक साथ मिक्स कर भी स्प्रे बना सकते हैं।
बेकिंग सोडा और विनेगर
बालकनी व खिड़की से कबूतर का बसेरा खत्म करने के लिए सिरका आपके बहुत काम से आएगा। एक बर्तन में 2 चम्मच विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाकर घोल बना लें। फिर इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर बालकनी में स्प्रे करें। इसकी महक से कबूतर नहीं आएंगे।
दालचीनी और वाइन
कबूतर जिस जगह पर बैठते हैं, उस जगह पर काफी गंदगी हो जाती है। ऐसे में आप कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी और वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में वाइन, पानी और दालचीनी पाउडर को मिलाकर शेक कर लें। दिन शुरू होते ही खिड़की व बालकनी पर इसका छिड़काव कर दें। वहीं जिस स्थान पर कबूतर का डेरा ज्यादा हो, तो आप वहां पर भी स्प्रे कर सकते हैं। इसकी तेज महक से कबूतर नहीं आएंगे।
शहद या गम
कबूतर खिड़की और बालकनी पर बैठने वाले कबूतर चिपचिपी जगह पर बैठना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप कबूतरों को घर से दूर रखने के लिए गम आपके काम आ सकती है। आप बालकनी में जगह-जगह पर गम फैला दें। या फिर आप गम की जगह शहद भी लगा सकते हैं। इस तरीके को अपनाने से कबूतर बालकनी या खड़की पर नहीं बैठेंगे।