Breaking News

Baby Food Chart: सात महीने के बेबी को खाने में क्या दें, जानिए यहां

शिशु का आहार उसकी उम्र के आधार पर निर्भर करता है। जब एक शिशु जन्म लेता है तो उसे केवल मां का दूध ही दिया जाता है। यह माना जाता है कि स्तनपान शिशु के लिए संपूर्ण आहार है। यहां तक कि छह माह तक बच्चे को पानी तक देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। उसकी सारी आवश्यकताएं मां के दूध से ही पूरी हो जाती हैं। लेकिन जब बच्चा सात माह का होता है तो मां के दूध के साथ-साथ उसकी डाइट में कुछ ठोस आहार भी शामिल किया जाता है। इस उम्र तक आते-आते बच्चे का पेट सिर्फ मां के दूध से नहीं भरता है। यह बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास दोनों के लिए जरूरी होता है। आमतौर पर, इस दौर में मां बहुत अधिक असमंजस में होती है कि वह अपने शिशु को क्या दे और क्या नहीं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने सात माह के शिशु को खाने के लिए क्या दे सकते हैं-
दें ब्रेस्टमिल्क
सुबह-सुबह करीबन 6:30-7:00 बजे बच्चे को ब्रेस्टमिल्क देना सबसे अच्छा माना जाता है।
 
ऐसा हो नाश्ता 
अब आप करीबन 8:00-8:30 बजे बच्चे को नाश्ता दें। इस दौरान आप उसे अच्छी तरह मैश किए हुए फल जैसे केला, सेब, या नाशपाती दे सकते हैं। इसके अलावा, अच्छी तरह पकी व मैश की हुई सब्जियां जैसे गाजर या शकरकंद भी दिया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Diabetes Diet: इन आटे की रोटियों को मधुमेह के मरीजों खाना चाहिए, ब्लड शुगर रहेगी नियंत्रित

मिडमार्निंग 
शिशु को हर दो-तीन घंटे के गैप पर खाने के लिए देना अच्छा माना जाता है। आप करीबन 10:30-11:00 बजे बच्चे को ब्रेस्टमिल्क दे सकती हैं। अगर आप चाहें तो इसकी जगह शिशु को अनस्वीटन दही भी दे सकती हैं।
लंच 
अब आप लगभग 12:30-1:00 बजे के आसपास बच्चे को लंच दें। इस दौरान अच्छी तरह उबली व मसली हुई दाल या मूंग दाल की खिचड़ी दी जा सकती है। ध्यान दें कि दाल या खिचड़ी पतली हो, क्योंकि आपके शिशु ने अभी-अभी ठोस आहार लेना शुरू किया है। 
दोपहर का स्नैक
छोटे बच्चों को हर थोड़ी देर में भूख लगती है और वे एक बार में थोड़ा ही खाते हैं। इसलिए आपको उनकी हर मील का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान बच्चे को मसला हुआ केला या एवोकाडो दिया जा सकता है। इसके अलावा, शिशु को दलिया या सूजी की खीर भी यकीनन अच्छी लगेगी।
इवनिंग स्नैक
करीबन 5:30-6:00 बजे बच्चे को इवनिंग स्नैक दिया जा सकता है। इस दौरान आप बच्चे को स्तनपान करवाएं।
डिनर
आप बेबी को लगभग 7:30-8:00 बजे डिनर करवा सकते हैं। डिनर में आप दाल व चावल को पकाकर और उसे अच्छी तरह मैश करके दें। इसके अलावा, दाल में नरम रोटी को अच्छी तरह मैश करके भी खाने के लिए दिया जा सकता है।
– मिताली जैन

Loading

Back
Messenger