शिंगल्स रोग, जानें क्या है इसका दूसरा नाम और इसके लक्षण सीधे Expert से
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/03/skin-disease_large_1736_144-822x483.webp)
पर्यावरण में आने वाले बदलावों के कारण कई तरह के रोग लोगों को घेरने लगे है। सांस से लेकर त्वचा संबंधी कई रोग हैं जिनसे लोग पीड़ित है। ऐसा ही एक रोग है शिंगल्स जो कि त्वचा संबंधित रोग होता है। ये रोग किस कारण से होता है इसका कारण पता नहीं चला है। इस बीमारी से संबंध में हमने बात की है डॉक्टर फरहान अहमद से जो MS General Surgey हैं और वर्तमान में Varanasi में SK Star Health Care में डायरेक्टर पद पर है।
शिंगल्स रोग ऐसा रोग है जो छुआछुत से फैलता नहीं है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर इस बीमारी को ढककर रखना चाहिए ताकि त्वचा को खुला रखने से इंफेक्शन का खतरा कम रहे। कई मामलों में इस तरह की बीमारी से पीड़ित लोगों की आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी अधिक होता है।
ये हैं लक्षण
बीमारी की शुरुआत में मरीज को जलन होती है। बीमारी के अगले चरण में मरीज के शरीर पर रैशेज पड़ने लगते है। इसके बाद शरीर में कील जैसी चुभन होने लगती है जिससे मरीज काफी परेशानी से जूझता है। शिंगल्स बीमारी में ये समस्या लगातार नहीं होती है मगर रुक रुक कर ऐसा होता है, जिससे मरीज काफी परेशानियां झेलता है। बीमारी के शुरुआती लक्षण में बुखार होना, इचींग होना, शरीर में दर्द, लाल चकत्ते पड़ने समेत कई परेशानियां हो सकती है।
Post navigation
Posted in: