अक्सर लोग पेट दर्द को आम समस्या के तौर पर लेते हैं। लोग पेट दर्द को ब्लोटिंग, गैस या फिर एसिडिटी की वजह से होने वाला दर्द समझते हैं। हालांकि यह वजह भी हो सकती है, लेकिन पेट में दर्द होने के अन्य भी कई कारण हो सकते हैं। बच्चों से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति को पेट दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। पेट दर्द भी तमाम तरह का होता है। कई बार लोगों के पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है, तो कुछ लोगों के किनारे या फिर बीच के हिस्से में दर्द होता है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द क्यों होता है। बता दें कि पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द होने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको उन कारणों के बारे में भी बताएंगे। पेट के इस हिस्से में दर्द होने पर आपको इसे अनदेखा करने की गलती नहीं करनी चाहिए, बल्कि फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: एक महीने में पांच किलो वजन होगा कम, अगर इन टिप्स को अपनाकर करेंगे कुकिंग
अपेंडिसाइटिस
अपेंडिसाइटिस के कारण भी पेट के निचले दाहिने हिस्से में अचानक और तेज दर्द हो सकता है, जोकि समय के साथ बढ़ सकता है। इस समस्या में व्यक्ति को बुखार, उल्टी, जी मिचलाना और भूख की कमी जैसे लक्षण नजर आते हैं। इसमें व्यक्ति के पेट में सूजन भी हो सकती है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या कई बार पेट के निचले हिस्से या फिर पूरे पेट में दर्द की वजह बन सकती है। इसके लक्षणों में पेट में गैस, सूजन, पेट दर्द, दस्त और कब्ज आदि शामिल है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या खानपान में होने वाली दिक्कत की वजह से होती है।
किडनी स्टोन
किडनी स्टोन की वजह से भी पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है। यह दर्द पीठ की तरफ भी महसूस होता है। ऐसे लक्षण दिखने पर आपको फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां पर दर्द होना गुर्दे की बीमारी का एक मुख्य लक्षण है।
हर्निया
पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द होना हानिया का लक्षण हो सकता है। यह उस कंडीशन में होता है, जब पेट की दीवार में छेद की वजह से या फिर अन्य ऊतक पेट की मांसपेशियों को प्रभावित करते हैं।
कॉन्स्टिपेशन
कॉन्स्टिपेशन में पेट के निचले हिस्से में दर्द, मल त्याग में दिक्कत और पेट का टाइट होना आदि समस्या हो सकती है। बता दें कि जब आपकी डाइट में फाइबर की कमी होती है, तो आपको कब्ज की समस्या होती है।