Breaking News

सुबह खाली पेट भूलकर भी इन लोगों को केला नहीं खाना चाहिए, वरना बिगड़ जाएगी तबियत

किसी भी फल को लिमिटेड मात्रा में ही खाया जाए, तो बढ़िया माना जाता है। कई लोग केला को सुबह खाली पेट नाश्ते की तौर पर बनाना शेक, दूध और केला मिलाकर खाते हैं। रोजाना आप काफी समय से केला खा रहे हैं, यह बिना जाने कि यह आपके सेहत के लिए ठीक है या नहीं। आइए आपको बताते हैं खाली पेट केला खाना कितना सही है।
इन लोगों को सुबह नहीं खाना चाहिए केला
केला को सबसे किफायती फूड है, इसे गरीब से लेकर अमीर भी बड़े शौक से खाते हैं। कई लोग अपना वजन बढ़ाने के लिए केला का सेवन हद से ज्यादा करते हैं। केला खाने से भरपूर एनर्जी मिलती है और पेट की भूख भी शांत रहती है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह हेल्दी नहीं है।
पेट की परेशानी जूझ रहे लोग
जिन लोगों को एसिडिटी या गैस की समस्या रहती है, वो लोग सुबह खाली पेट केला न खाएं। ऐसे में जरुरी है कि आप इसका परेहज करें। वरना पेट की परेशानी बढ़ सकती है। केला में कार्बोहाइड्रेट होता है, इसलिए इसे डाइजेशन में दिक्कतें पैदा कर सकता है। ऐसे में उल्टी, पेट दर्द और कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। यदि आप इसका सेवन करें, तो साथ में दूसरे फूड को शामिल करें।
मोटे लोग 
केला का सेवन मोटे लोगों के लिए ठीक नहीं है। अगर आप इसे खाली पेट सुबह खाते हैं तो नुकसान हो सकता हैं क्योंकि इससे कार्बोहाइड्रेट और कैलोरीज मिल जाती है, जो वेट गेन का कारण बन जाती है। जो लोग बढ़ते वजन से परेशान है वो सुबह के समय और दिनभर में केवल एक से ज्यादा केला न खाएं।
किस समय खाएं केला
केला खाने का सबसे बेहतर समय दोपहर होता है। क्योंकि इस दौरान अगर आप सुस्त महसूस करते हैं, तो एक केला इंस्टेंट एनर्जी दे सकता है और पेट भी भरा हुआ महसूस करते हैं। देर शाम और रात को इसे न खाएं। 

Loading

Back
Messenger