महिलाएं पूरे घर के सदस्यों का ख्याल रखती हैं। लेकिन कई बार वह अपनी हेल्थ को लेकर लापरवाही बरतने लगती हैं। जिसके वजह से उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए अच्छी डाइट फॉलो करना चाहिए। क्योंकि जब आपका खानपान अच्छा होगा, तो आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। ऐसे में अगर आप भी अपनी सेहत को अच्छा रखना चाहती हैं, तो आपको डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर सीड्स का सेवन शुरूकर देना चाहिए।
दरअसल, घर और प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी डेली रूटीन में यदि आप पोषक तत्वों से भरपूर सीड्स का सेवन करती हैं, तो यह आपकी हेल्थ के लिए लाभकारी होता है। इन सीड्स का सेवन करने से शरीर को न्यूट्रिएंट्स भी मिलेंगे और आप अनहेल्दी खाने से भी बच जाएंगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन बीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें: रामबाण है शहद में भिगोकर आंवला का सेवन करना, मिलते हैं कई फायदे
अलसी के बीज
बता दें कि अलसी को गुणों की खान कहा जाता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आंत की हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। फाइबर से भरपूर होने की वजह से यह वेट लॉस में भी काफी कारगर माना जाता है। वहीं यह एस्ट्रोजन चयापचय का समर्थन भी करता है। आप इसके बीज को भूनकर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। फिर रोजाना सुबह नाश्ते में 1-2 चम्मच डालकर खाएं। आप चाहें तो इसका ड्रिंक भी बना सकते हैं।
कद्दू के बीज
कद्दू के बीज में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों की सेहत से लेकर हार्मोन बैलेंस तक में फायदेमंद हैं। इनमें जिंक भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो असंतुलित हार्मोन को संतुलित करता है। वहीं तनाव से राहत पाने में सहायक होता है। कद्दू के बीज थायरॉयड फ़ंक्शन को सपोर्ट करने के साथ नींद को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। इसका सेवन आप कई तरीके से कर सकते हैं। आप चाहें तो इसको भूनकर सुबह के समय एक चम्मच सेवन कर सकते हैं। या फिर स्मूदी या ब्रेकफास्ट में भी शामिल कर सकते हैं।
तिल के बीज
वहीं तिल के बीज को मिनरल्स का पावरहाउस भी कहा जाता है। तिल के बीज में प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी, फैट वसा, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही यह कैल्शियम का बेहतरीन स्त्रोत है। वहीं तिल के रक्त निर्माण के लिए यह आयरन से भरपूर है। इसमें सेलेनियम पाया जाता है, जो थायरॉयड मरीजों के लिए लाभकारी है। इसको डाइट में शामिल करने से हड्डियां मजबूत होती हैं। आप चटनी, सलाद और पराठों में डालकर भी खा सकते हैं।