पाकिस्तान के मुख्य कोच मोहम्मद सकलैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी युवा टीम ने यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) के अपने दूसरे मैच में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 1-1 से बराबरी पर रोककर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
पाकिस्तान गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ 1-3 से हार गया था। शुरुआती दो मुकाबलों में उसे जीत नहीं मिली है और वह सिर्फ एक अंक ही जुटा पाया है।
सकलैन ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने आज हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया है। अगर आप हमारी इस टीम को देखें तो इसमें अधिकांश खिलाड़ियों के पास दो या तीन से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव मिलना काफी जरूरी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही कड़ा मुकाबला था। कोरिया दुनिया की सबसे फिट टीम है। हमारी टीम काफी युवा है और हमारे लिये लगातार मैच खेलना काफी कठिन हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने स्तर के मुताबिक खेला और हमने फिर से कई मौके गंवाए। हमारी किस्मत भी हमारा साथ नहीं दे रही है। मुझे उम्मीद है कि इस टीम के साथ कुछ समय मिलेगा, शायद एक या दो साल। यह दुनिया की एक शानदार टीम हो सकती है।’’
कोच ने कहा, ‘‘ हम गेंद को गोल पोस्ट के पास ले जाकर गोल करने से चूक जा रहे है। हॉकी का मतलब ही जोखिम उठाना है।’’
सकलैन ने यहां की परिस्थितियों और खासकर खाने के जायके की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछली बार जब इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेली गई थी तो मैं यहां था। दर्शक शानदार थे। हमने अब तक इसका आनंद लिया है और हम भारत के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां के लोग बहुत नेकदिल और मददगार हैं। ऐसा लगता है जैसे हम भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में हैं। यहां खाना बहुत अच्छा है, मुझे बहुत पसंद है। गोलगप्पे से लेकर आलू चाट, आलू मसाला और बिरयानी तक सब कुछ उपलब्ध है। जब हमारे खिलाड़ियों ने मटन बिरयानी देखी तो बस उस पर टूट पड़े।