Breaking News

जानें कौन हैं रणजी ट्रॉफी में 12 साल में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी? जिनकी उम्र फर्जी बताई जा रही

रणजी क्रिकेट का महासंग्राम 5 जनवरी से शुरू हो चुका है। पहले दिन जो खिलाड़ी काफी सुर्खियों में रहा वह हैं बिहार के वैभव सूर्यवंशी। वैभव ने बिहार की तरफ से रणजी डेब्यू किया और इसके साथ ही वह भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई के खिलाफ उतर कर वैभव ने ये उपलब्धि अपने नाम की। लेकिन अब उनकी उम्र को लेकर विवाद शुरु हो गया है। 
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी की उम्र कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 12 साल बताई जा रही है। जिसके बाद वह सबसे कम उम्र को लेकर ये कहा जा रहा है कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें खुद कहते सुना जा सकता है कि, सितंबर में वह 14 साल के हो जाएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनकी वास्तव में उम्र क्या है? 
बता दें कि, वैभव हाल ही में भारत की अंडर-19 बी टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने चतुष्कोणीय घरेलू सीरीज में भाग लिया था जिसमें इंग्लैंड और बांग्लादेश की युवा टीमें भी शामिल थी। उन्होंने पांच मैचों में 177 रन बनाए, जिसमें बांग्लादेश अंडर-19 बी टीम से सात विकेट की हार में पारी की शुरुआत करते हुए एक अर्धशतक भी शामिल है। 
 

सूर्यवंशी ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 में भी प्रदर्शन किया, पांच मैचों में 393 रन बनाए और आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में खत्म किया। उन्होंने झारखंड के खिलाफ बिहार अंडर-19 टीम के कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में भी 151 और 76 रन बनाए थे।

Loading

Back
Messenger