Breaking News

Candidates Chess: शतरंज में Gukesh ने रचा इतिहास, 17 साल की उम्र में तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

टोरंटो में चल रही कैंडिडेट्स शतरज टूर्नामेंट में भारत की 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए हैं, साथ ही उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी धस्त कर डाला। गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला। वर्ल्ड चैंपियनशिप के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से 9 अंक रहे। 

अब वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे। चेन्नई के रहने वाले गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा। कास्पोरोव 1984 में 22 साल के थे जब उन्होंने रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिये चुनौती दी थी।

29 मई 2006 में जन्में गुकेश साल 2015 में अंडर-9 लेवल पर एशियन स्कूल शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद सुर्खियों में आए। इसके बाद 2018 में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप में कुल पांच गोल्ड मेडल जीते। जनवरी 2019 में गुकेश ग्रैंडमास्टर बने उस दौरान उनकी उम्र महज 12 साल 7 महीने और 17 दिन ही थी। 

वहीं गुकेश डी शतरंज इतिहास के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं। वह एचमेस रैपिड टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। गुकेश शतरंज वर्ल्ड कप 2023 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। 

Loading

Back
Messenger