भारत ने रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत के साथ 2023 विश्व कप के ग्रुप चरण में तालिका में शीर्ष पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम का विजय रथ न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ लगातार बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड की टीम सबसे बड़ी चुनौती थी। वहीं इस मैच के दौरान ऐसे कई मौके आए जब भारतीय टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी भारतीय टीम को दो ओवर शेष रहते हुए जीत मिली।
भारतीय टीम के लिए ये जीत बेहद खास रही क्योंकि वर्ष 2003 के बाद विश्व कप में पहली बार भारत न्यूजीलैंड को हराने में सफल हुआ है। भारत की इस सफलता के पीछे मुख्य कारण रहे विराट कोहली जिन्होंने धमाकेदार 95 रनों की पारी खेली। इस मैच में मोहम्मद शमी ने भी बेहद अहम भूमिका निभाई और न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटका कर उन्हें 273 पर ही रोक दिया। रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल की तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में हुई 159 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 300 का टारगेट हासिल कर लेगी मगर ऐसा नहीं हो सका। दोनों ने भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को खूब धोया। मिशेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए, भारत आखिरी 10 ओवरों में इस हद तक उबर गया कि कीवी टीम एक समय 178/2 पर होने के बावजूद 273 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख अंतिम ओवरों में बदल दिया। मोहम्मद शमी ने अपने आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट लिए, जिनमें से दो लगातार गेंदों पर आए। वो हैट्रिक पर थे मगर हैट्रिक नहीं ले सके। इस विश्व कप में उन्होंने पहला 5 विकेट हॉल लिया है। इस वर्ष विश्व कप टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी का यह पहला मैच था। मोहम्मद शमी को टीम में हार्दिक पांड्या की जगह शामिल किया गया है। वहीं बैटिंग के लिए सूर्यकुमार को मौका दिया गया था मगर वो खास कमाल नहीं कर सके।
भारतीय टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व स्टार सुरेश रैना ने खास बयान दिया है। सुरेश रैना ने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के अगले मैच के लिए लौटते हैं तो भी शमी को टीम में बने रहना चाहिए। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या- ये सभी इस विश्व कप के लिए सबसे अच्छे गेंदबाजी का संयोजन है।
भारत ने टूर्नामेंट में अब तक अपने तेज गेंदबाज के रूप में बुमराह, सिराज और पंड्या को और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी है। रविवार को मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव शामिल हुए है। सुरेश रैना का कहना है कि पंड्या की वापसी के बाद भी शमी को टीम में रखने से कप्तान रोहित शर्मा को विपक्षी पारी के बाद के चरण के दौरान अच्छा खिलाड़ी मिलेगा। सुरेश रैना ने कहा कि “अब जब शमी ने पांच विकेट ले लिए हैं, तो रोहित के पास तीन आक्रामक गेंदबाजों के साथ अधिक विकल्प हैं जो डेथ ओवरों में भी काम कर सकते हैं।” हार्दिक के लिए भी यह थोड़ी राहत की बात है क्योंकि जब ये तीनों गेंदबाजी करेंगे तो दबाव थोड़ा कम हो जाएगा। वह अपने तरीके से दबाव बना सकते हैं।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बीच के ओवरों में मिशेल और रवींद्र ने कुलदीप को परेशान कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने जोरदार वापसी की और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स की खतरनाक जोड़ी को आउट कर पारी को हिला दिया। इस मैच में कुलदीप और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा जिस तरह से अपने गेंदबाजों का उपयोग कर रहे हैं वो बेहद शानदार है। मोहम्मद शमी ने जिस तरहके विकेट झटके वो शानदार था। रैना ने कहा कि भारत की गेंदबाजी के दौरान जब स्टंप के ऊपर लाइटें जाती हैं तो बहुत अच्छा लगता है।