भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा दावा किया है कि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को लेकर किया है। दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विराट, रोहित और जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। उन्होंने बताया कि तीनों जिस अगले आईसीसी इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं, वह दो साल दूर है। इन तीनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है। ऐसे में 19 फरवरी से शुरूहो रही चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों दिग्गजों के लिए आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।
पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ है। 20 फरवरी को दूबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला इस टू्र्नामेंट में खेलना है। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैं भारी मन से कह रहा हूं कि आप सही कह रहे हैं। इसकी प्रबल संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है और उसके बाद इस साल एक और आईसीसी इवेंट होगा, जो WTC फाइनल है और हम वहां नहीं पहुंचे हैं। इसलिए विराट, रोहित और रविंद्र जडेजा मेंसे कोई भी उसमें नहीं खेलेगा।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, उसके बाद अगले साल आईसीसी इवेंट टी20 वर्ल्ड कप है, लेकिन तीनों ने उस प्रारूप से संन्यास ले लिया है। इसलिए तीनों वहां भी नहीं खेलेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होगा, जो थोड़ा दूर है। 2027 तक दुनिया बहुत अलग दिखेगी। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी लगता है कि ये उनका आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। कोहली, रोहित और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। ऐसे में दो फॉर्मेट में खेलना और फिटनेस एक समस्या होना भी इन खिलाड़ियों के लिए आगे खेलने में बाधा बन सकती है।