Breaking News

Aastha मदान ने फ्रांस एलईटी एक्सेस सीरीज के कट में जगह बनायी

मोंटौबन। भारत की आस्था मदान दूसरे दौर में निराशाजनक तीन ओवर 75 के स्कोर के बाद भी यूरोप में लेडीज एक्सेस टूर पर मोंटौबन लेडीज ओपन में कट में जगह बनाने में सफल रहीं।

इसे भी पढ़ें: अश्मिता, रवि ने मालदीव अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता

आस्था पहले दौर में इवन पार स्कोर के बाद संयुक्त 23वें स्थान पर थी लेकिन दूसरे दौर के बाद वह फिसलकर संयुक्त 34वें स्थान पर पहुंच गयी।
उन्होंने दूसरे दौर में छह बोगी और तीन बर्डी लगाये।

Loading

Back
Messenger