Breaking News

टेस्ट के ऊपर लीग क्रिकेट चुनने वाले खिलाड़ियों के पक्ष में उतरे AB De Villiers , जानें क्या कहा?

कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में एंट्री के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य कर सकती है। वहीं अब साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस मामले में खिलाड़ियों का बचाव किया है। दरअसल उनका मानना है कि ये चुनना एक मानवीय प्रतिक्रिया है।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि, भारत में बहुत दिलचस्प परिदृश्य है और मैं अपने पूरे करियर में इससे काफी हद तक गुजर चुका हूं। ये बेहद पेचीदा स्थिति है। खिलाड़ी अपने करियर को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, और ये सही भी है। लेकिन इसके आसपास कठिनाई ये है कि दुनिया भर में कई सारी टी20 लीग, आईपीएल हैं और ये बहुत अधिक ध्यान खींच रहा है। 
हालांकि, डिविलियर्स ने अभी भी टेस्ट की महत्ता को प्रदर्शित किया है और बताया है कि ये प्रारूप सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि, खेल का अंतिम प्रारूप अभी भी टेस्ट क्रिकेट है और सभी टेस्ट खेलने वाले देश वास्तव में टेस्ट प्रारूप पर ध्यान देना चाहते हैं। इसलिए यहां सभी प्रकार की दिशाओं में थोड़ा दबाव है। दोस्तों, एनर्जी खत्म हो जाती है, तो आप डिफेंसिल मोड में चले जाते हैं और एक ऐसे आवरण में चले जाते हैं जहां आप उस चीज की देखभाल करते हैं जो आपको लगता है कि आपके लिए अहम है, और ये एक मानवीय प्रतिक्रिया है। 

Loading

Back
Messenger