19वें एशियन गेम्स में एक बार फिर भारत इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा है। दरअसल, 13वें दिन भारत ने अभी तक 92 मेडल जीत लिए हैं। एशियन गेम्स के एक सीजन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड भारत ने बना दिया है। वहीं भारत जल्द ही 100 मेडल तक पहुंचने वाला है।
दरअसल, 2023 एशियन गेम्स में अब भारत के नाम 72 मेडल हो गए हैं। एशियन गेम्स के एक सीजन में भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले एशियन गेम्स के एक सीजन में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे। ये रिकॉर्ड भारत ने साल 2018 में जकार्ता में बनाया था। उस दौरान भारत ने 16 गोल्ड, 13 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल थे।
वहीं भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर ‘अब की बार 100 पार’ ट्रेंड कर रहा है। इस दौरान बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट दिग्गज अभिनव बिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, भारत के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि! एशियाई खेलों में 100 पदक पक्के होना हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का पल है। हमारे एथलीटों का समर्पण और कड़ी मेहनत वास्तव में सराहनीय है। खेल संघों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और हमारी सरकार की प्रभावशाली योजनाओं के दृष्टिकोण को बड़ा सलाम। साथ साथ हम उन्नति करेंगे। शाबाश, टीम इंडिया!
An unprecedented achievement for 🇮🇳! Assured of 100 medals at the Asian Games, it’s a moment of immense pride for every Indian. The dedication and hard work of our athletes is truly commendable. A big salute to the sports federations, coaches, support staff, and the vision of our…
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) October 6, 2023
इसके साथ ही इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल शूटिंग में आए हैं। वहीं 13वें दिन भारत की झोली में अभी तक पांच मेडल आए हैं। वुमेंस रिकर्व तीरंदाजी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने वियतनाम के खिलाफ 6-2 से जीत दर्ज कर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा बैडमिंटन सिंग्लस में प्रणॉय एचएस को सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। भारत की सेपकटकरा महिला रेगु टीम ने एशियाई खेलों में थाईलैंड के खिलाफ हार के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
फिलहाल, अभी तक भारत के खाते में अब 21 गोल्ड, 34 सिल्वर और 38 ब्रॉन्ज मेडल समेती कुल 93 पदक हो गए हैं।