Breaking News

‘अब तो मार ही नहीं रहे’ राजकोट टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने उड़ाई बैज़बॉल की खिल्ली, वीडियो वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं। जहां भारत 2 जीत के साथ आगे है वहीं मेहमान टीम को महज एक जीत नसीब हुई है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड का ‘बैजबॉल’ भारत के सामने पस्त हो गया है। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 434 रनों के बड़े अंतर से इंग्लिश टीम की हवा निकाल दी है। वहीं इस मैच के दौरान भारतीय तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह ने बैजबॉल की खिल्ली उड़ाई , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
पिछले डेढ़ सालों से इंग्लैंड का बैजबॉल काफी चर्चा में है। बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग से इंग्लैड टीम आक्रामक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। मैकुलम के निकनेम बैज के आधार पर बैजबॉल ना दिया गया है। हैदराबाद में रोहित की सेना को हराने के बाद इंग्लैंड टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया था। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तो यहां तक कहे बैठे कि उनकी टीम 600 रन का टारगेट भी चेज कर लेगी। 
 
इंग्लैंड टीम जब तीसरी टेस्ट की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए जूझ रही थी, तब बुमराह ने 11वां ओवर डालने के बाद तंज कसा। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब तो मार ही नहीं रहे हैं”। बता दें कि, बुमराह ने जिस वक्त ये बात कही, उस समय जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर थे और इंग्लैंड ने 28 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड की खस्ता हालात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 50 रन पर 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने पांच जबकि कुलदीप ने दो विकेट अपने नाम किए। 

वहीं दो टेस्ट में लगातार हार के बाद इंग्लैंड के बैजबॉल की आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ही बैजबॉल की आलोचना कर  रहे हैं। फिलहाल, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger