Breaking News

टी20 विश्व कप से पहले Uganda की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच होंगे Abhay Sharma

नयी दिल्ली । भारत के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अभय शर्मा को यूगांडा राष्ट्रीय टीम के आगामी टी20 विश्व कप में पदार्पण से पहले उसका मुख्य कोच नियुक्त किया जायेगा। शर्मा को भारत ए और भारत की अंडर-19 टीम के क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका निभाने का अनुभव है और वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। 54 साल के शर्मा ने अंतिम बार दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग दी थी। 
नवंबर में यूगांडा अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम बनी थी। नामीबिया अफ्रीका क्वालीफायर से आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम थी। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘अभय शर्मा को यूगांडा राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद की पेशकश की गयी है। उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। ’’ यूंगाडा अपनी विश्व कप की तैयारियों की शुरूआत अगले हफ्ते श्रीलंका में 15 दिन के ट्रेनिंग शिविर से करेगा जिसमें वे स्थानीय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेंगे।

Loading

Back
Messenger