Breaking News

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी के आरोप पर आया ACC का बयान, हो गई बेइज्जती

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल को हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शेयर किया था। जय शाह द्वारा जारी किए गए इस शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए जय शाह पर हमला बोला था। मगर अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मामले पर पीसीबी चीफ को ऐसा करारा जवाब दिया है जिससे पीसीबी की किरकिरी हो गई है।

एसीसी ने किया बचाव
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी अध्यक्ष की सोशल मीडिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक एसीसी कैलेंडर 2023-24 और पाथवे स्ट्रक्चर की घोषणा की जा चुकी है। एसीसी के मुताबिक, हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष द्वारा कैलेंडर ईयर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा करने पर एकतरफ निर्णय लेने पर टिप्पणी की है। एसीसी ने स्पष्ट किया कि उसने स्थापित उचित प्रक्रिया का पालन किया है।

एसीसी द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक 13 दिसंबर, 2022 को हुई बैठक में कैलेंडर को इसकी विकास समिति और फाइनेंस और मार्केटिंग समिति द्वारा अप्रूव किया गया था। समिति से प्रस्तावित होने के बाद कैलेंडर को 22 दिसंबर को एशिया कप में भाग लेने वाले सभी सदस्यों, जिसमें पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड भी शामिल है को भेजा गया था। इसके बाद कई बोर्ड की तरफ से सुझाव आए थे मगर पीसीबी ने कोई सहमति, टिपप्णी या संशोधन काउंसिल को नहीं भेजा था। काउंसिल ने साफ किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीसीबी चीफ नजम सेठी ने जो आरोप लगाए हैं वो निराधार है।

ये था मामला
एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीटर पर एशिया कप का शेड्यूल जारी किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने जय शाह द्वारा शेड्यूल जारी किए जाने पर काफी नाराजगी जताई गई थी। नजम सेठी ने कहा था कि पीसीबी से पूछे बिना ही जय शाह ने एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

Loading

Back
Messenger