Breaking News

एडिडास ने लॉन्च की वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी, हुए कई बदलाव- Video

अगले महीने से भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई। दरअसल, एडिडास ने वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई जर्सी का अनावरण किया। इसमें कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें तीन पट्टियों की जगह चमकीले तिरंगे को दिखाया गया है। 

दरअसल, बहुप्रतीक्षित जर्सी को फेमस सिंगर रफ्तार ने ‘3 का ड्रीम’ गीत के माध्यम से जारी किया गया है। ‘3 का ड्रीम’ उन लाखों फैंस का प्रतीक है जो 1983 से 2011 के बाद अपनी टीम को तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं। 

एडिडास ने भारत में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट का जश्न मनाने के लिए मेन इन ब्लू जर्सी में बदलाव किए हैं। इस नई जर्सी में कंधों पर तीन सफेद धारियों की जगह चमकीले तिरंगे को रखा गया है। छाती के बाई ओर बीसीसीआई के लोगों में अब दो सितारे हैं, जो भारत की वनडे वर्ल्ड कप जीत को दर्शाते हैं। 

 

फिलहाल, वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगा। 

इसके बाद मेजबान टीम को 11 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है। जबकि मोस्ट अवेटेड मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत खेलेगा।  

Loading

Back
Messenger