Breaking News

Aditi Ashok स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 65वें स्थान पर, दीक्षा बाहर

इर्विन। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरे दिन 74 का कार्ड खेला जिससे वह महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है।
अदिति ने पहले दो दौर में 73 और 74 का कार्ड खेला था। तीसरे दौर में उन्होंने दो बर्डी बनाई लेकिन इस बीच दो बोगी और एक डबल बोगी भी की।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ओपन: बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन के वेंग होंग यांग से हारे एचएस प्रणय

इस सप्ताह मौसम भी अच्छा नहीं रहा लेकिन तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तुलना में मौसम ठीक था।
भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर हालांकि कट से चूक गई।
अदिति और दीक्षा अगले सप्ताह वाल्टन हीथ में महिला ओपन में हिस्सा लेंगी।

Loading

Back
Messenger