टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूलीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ राशिद खान की कप्तानी वाली टीम कई रिकॉ्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कीवी टीम को महज 75 रनों पर ढेर कर दिया और 84 रनों से जीत दर्ज कर ली। ये न्यूजीलैंड के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने गेदंबाजी का नेतृत्व सबसे आगे रहकर किया। स्पिन गेंदबाज ने 4 ओवरों में स्पेल में 17 रन देते हुए पूरे 4 विकेट चटका लिए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
4/17 राशिद खान (अफगानिस्तान) vs न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस स्टेडियम
4/20- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) vs भारत, जोहानिसबर्ग, 2007
4/20- जीशान मकसूद (ओमान) vs पीएनजी, अल अमिरात 2001
टी20 वर्ल्ड कप में रनों का मामले में NZ पर बड़ी जीत
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में रनों के मामले में न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया है। इससे पहले कीवी टीम को श्रीलंका ने 2014 में 59 रनों के अंतर से हराया था, लेकिन अफगानियों ने 84 रनों की बड़ी हार देकर ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार (रनों के मामले में)