Breaking News

NZ vs AFG: फिलिप्स और लैथम ने न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

 युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम की शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां छह विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

फिलिप्स ने 80 गेंद पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। लैथम ने 74 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड आखिरी 10 ओवर में 103 रन जोड़ने में सफल रहा। इन दोनों से पहले विल यंग (64 गेंद पर 54 रन, चार चौके, तीन छक्के) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करने वाले अफगानिस्तान की तरफ से अजमत ओमारजई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के लिए शुरूआत अनुकूल नहीं रही।

पहले उसने टॉस गंवाया और फिर सातवें ओवर में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (20) का विकेट। मुजीब उर रहमान की अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी, लेकिन डीआरएस के बाद कॉनवे को पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा।
यंग और रचिन रविंद्र (41 गेंद पर 32) ने अफगानिस्तान के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर सहजता से रन बटोरे तथा दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

न्यूजीलैंड ने इस तरह से लगातार चौथे मैच में दूसरे विकेट के लिए कम से कम अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी पारी के शुरू में जीवनदान मिला था।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी पर दबाव बनाया। यंग ने अपने तीन में से दो छक्के इस गेंदबाज पर लगाए जबकि रविद्र ने भी एक बार उनकी गेंद छह रन के लिए भेजी। रविंद्र हालांकि पिछले मैचों की तरह लय में नहीं दिख रहे थे। दूसरी तरफ यंग ने राशिद खान पर चौका जड़कर लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया।

न्यूजीलैंड जब मजबूती से आगे बढ़ रहा था तब उसने आठ गेंद के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। ओमारजई ने पारी के 21वें ओवर में दोनों जमे हुए बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पहले रविंद्र की गिल्लियां बिखेरी और फिर यंग को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। राशिद ने अगले ओवर में नए बल्लेबाज डेरिल मिशेल (01) को वापसी का रास्ता दिखाया। इससे स्कोर एक विकेट पर 109 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया।
कीवी बल्लेबाजों पर दबाव था और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उनको खुलकर खेलने की अनुमति भी नहीं दी।

यही वजह थी कि 21वें से 30वें ओवर तक 29 और 31वें से 40वें ओवर तक 47 रन बने। इस बीच केवल चार चौके और एक छक्का लगा।
फिलिप्स ने 69 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार दो छक्के लगाए। लैथम ने भी 67 गेंद पर अर्धशतक पूरा करने के बाद ओमारजई पर लगातार दो छक्के और फिर चौका लगाया। नवीन ने इन दोनों को तीन गेंद के अंदर आउट किया। इसके बाद मार्क चैपमैन ने 12 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए। उन्होंने ओमारजई के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

Loading

Back
Messenger