Breaking News

World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट ने अजय जडेजा को बनाया मेंटॉर, विश्व कप के लिए लिया अहम फैसला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाया है। 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने खराब प्रदर्शन किया था। जिसके चलते इस वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड ने ये फैसला किया है। 
बता दें कि, अफगानिस्तान ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सभी मैच गंवा दिए थे। टीम ने 9 मुकाबले खेले थे। जिसमें टीम को किसी भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई। वहीं इससे पहले 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कुल 6 मुकाबले खेले थे। जिसमें टीम ने 5 गंवाए थे और महज 1 में ही जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार टीम आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेगी। 
बहरहाल, भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि अफगान टीम अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। फिर अफगानी टीम की दूसरी भिड़ंत भारत से 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। 

वहीं अजय जडेजा की बात करें तो उन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था। ऐसे में वे वर्ल्ड कप में अफगान टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। अजय ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले हैं। जिनमें उन्होंने 179 वनडे पारियों में 5359 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 1992 से 2000 तक भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। 

Loading

Back
Messenger