Breaking News

Asia Cup 2023 में इस Squad के साथ उतरेगी Afghanistan की टीम, Hashmatullah Shahidi के हाथ में होगी कमान

पाकिस्तान और अफतानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान से क्लीन स्वीप होने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अफतानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा की है। 
 
पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा की है। इस टीम का नेतृत्व हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगा। एशिया कप की टीम का ऐलान ऐसे समय में किया है जब अफगानिस्तान ने 14 वर्षों में 150 वनडे मुकाबले खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
 
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में 150 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है। अफगानिस्तान की टीम ने पहला मैच 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। ये मुकाबला विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला था जिसमें उसे जीत मिली थी।
 
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। एशिया कप के इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है। अफगानिस्तान टूर्नामेंट में अपना पहला मैच तीन सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम के हौंसले पूरी तरह से बुलंद है।
 
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी
 
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
 
सुपर 4 के मुकाबलों का ये है शेड्यूल
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

Loading

Back
Messenger