पाकिस्तान और अफतानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान से क्लीन स्वीप होने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अफतानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा की है।
पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा की है। इस टीम का नेतृत्व हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगा। एशिया कप की टीम का ऐलान ऐसे समय में किया है जब अफगानिस्तान ने 14 वर्षों में 150 वनडे मुकाबले खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में 150 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है। अफगानिस्तान की टीम ने पहला मैच 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। ये मुकाबला विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला था जिसमें उसे जीत मिली थी।
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। एशिया कप के इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है। अफगानिस्तान टूर्नामेंट में अपना पहला मैच तीन सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम के हौंसले पूरी तरह से बुलंद है।