Breaking News

World Cup में भारतीय टीम की हार के बाद ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे PM Modi

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार हुई है। आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में आकर ट्रॉफी हासिल करने से भारतीय टीम सिर्फ एक कदम पहले पीछे रह गई। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद जहां पूरा देश दुख में डूबा दिखा वहीं खुद खिलाड़ी भी अपने आंसूओं को बहने से नहीं रोक सके। 
 
मैच हारने के बाद खिलाड़ियों में काफी निराशा देखने को मिली। वहीं खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में उनका हौंसला बढ़ाने पहुंचे। हताश खिलाड़ियों से मिलने और उनका हौंसला बढ़ाने की कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस वर्ल्ड कप में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री ने उनकी जमकर तारीफ की।  

रवींद्र जडेजा ने शेयर किया फोटो

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैच हारने के बाद ड्रेसिंग रूम का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। जडेजा ने लिखा हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल का दौरा किया जो विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।
 
इसी दौरान का एक फोटो भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी शेयर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद शमी ने लिखा कि दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं पीएम का आभारी हूं जिन्होंने ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया। हम वापसी करेंगे।

Loading

Back
Messenger