भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गई। इस हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहद दुखी और टूटे हुए नजर आए। कई खिलाड़ियों की आंखें डबडबाई और हार का दुख उनके चेहरों पर दिखा। इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के लिए विराट कोहली को मैच ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला हालांकि इस अवॉर्ड की खुशी कई गुणा बढ़ जाती जब चमचमाती आईसीसी की ट्रॉफी भी भारतीय टीम के कब्जे में होती।
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मैच के बाद विराट कोहली भी काफी गमगीन दिखे। आमतौर पर मैच में मस्ती करते हुए दिखने वाले विराट कोहली ने अपने दुख को दरकिनार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसा किया कि फिर एक बार उन्होंने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। इस मैच में हार का जो दुख खिलाड़ियों को था उससे ऊपर उठते हुए विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के गले मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान विराट कोहली ने ग्लेन को अपनी जर्सी भी गिफ्ट की है।
बता दें कि विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल एक दिवसीय विश्व कप के फाइनल मैच के बाद आयोजित की गई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मिले थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे के गले मिले। बतौर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवैल को भी अंदाजा है था कि विराट कोहली की मनोदशा क्या रही होगी और उन्होंने विराट को गले लगाया। इसके बाद विराट कोहली ने मैक्सवेल को अपनी साइन की हुई जर्सी भी गिफ्ट की। बता दें कि विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल दोनों खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलते है। बता दें कि मैक्सवेल के लिए भी ये मुकाबला काफी अहम रहा क्योंकि विनिंग रन उनके बल्ले से ही निकले थे। उनके आने से पहले ही शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर ट्रेविस हेड आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत में संपन्न विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के साथ विश्व कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने जबकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े। वह हालांकि भारत को एक बार फिर चैंपियन बनवाने में नाकाम रहे। कोहली ने अपने आदर्श और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2003 विश्व कप में 673 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे। भारत को हालांकि 2003 विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ रहा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक से 54.27 की औसत से 597 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।