Breaking News

Sourav Ganguly ने World Cup शेड्यूल जारी होने के बाद कही बड़ी बात, भावुक ट्वीट में किया खुलासा

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है जिसका शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा होने के बाद पहला मुकबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से आठ अक्टूबर को करेगी।
विश्वकप शेड्यूल की घोषणा होने के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है। उन्होंने एक भावनात्मक संदेश को ट्विटर पर पोस्ट किया है। ये पोस्ट लिखकर उन्होंने फैंस के साथ अपने विचार भी साझा किए है। 
 
सौरव गांगुली ने ट्वीट पर लिखा कि भारत में विश्व कप के आयोजन का इंतजार है। कोरोना संक्रमण के कारण अध्यक्ष रहते हुए ऐसा होने से चूक गया। क्या शानदार टूर्नामेंट होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए शानदार वेन्यू हैं, जिनका शानदार बंटवारा किया गया है। इतने सारे आयोजनस्थलों पर कोई देश गर्व करेगा। बीसीसीआई इस विश्व कप को पूरे विश्व के लिए यादगार टूर्नामेंट बनाएगी। बीसीसीआई, जय शाह, रोजर बिन्नी और अन्य बीसीसीआई के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं। मैं जानता हूं कि ये एक जबरदस्त और शानदार विश्व कप होने जा रहा है।
 
टेस्ट चैंपियनशिप हारने पर बयान
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आयोजन हमेशा आईपीएल के बाद होता है। इस वर्ष भी आईपीएल के एक सप्ताह बाद ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस बार भी लगातार दूसरी बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद हार गई थी। इस हार के बाद भी ये सामने आया कि खिलाड़ियों को वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करनी चाहिए। हालांकि गांगुली ने साफ तौर पर कहा कि ये समाधान नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि ये कोई बात नहीं है। अजिंक्य रहाणे ने भी आईपीएल खेला और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने चैंपियनशिप में दमदार खेल दिखाया। आईपीएल में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मददार प्रदर्शन किया और फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी उनका बल्ला और गेंद धमाकेदार प्रदर्शन करता दिखा।

Loading

Back
Messenger