Breaking News

Gautam Gambhir से झगड़े के बाद Virat Kohli ने BCCI अधिकारियों को पत्र लिखकर पेश की सफाई, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं कहा

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल के मुकाबले के बाद हुआ वाद विवाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑन फील्ड हुए इस विवाद में विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर तीनों को ही जुर्माना लगाया गया है। इस मामले पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के अधिकारियों को घटना के संदर्भ में लिखा है। 

इस मुकाबले में केंद्र बिंदू विराट कोहली ही थे, मगर उन्हें इस मुकाबले में उनकी बैटिंग या फिल्डिंग के लिए याद नहीं किया जा रहा है। बल्कि उन्हें नवीन उल हक और गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद के लिए अधिक चर्चा का केंद्र बनाया जा रहा है। इस घटना में विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक तीनों ही गलती करने वालों में शामिल हुए है, जिनपर आईपीएल के नियमों के मुताबिक फाइन भी लगाया गया है।

नवीन उल हक और गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद के पाचं दिनों के बाद अब खुद विराट कोहली सामने आए है। उन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों को इस घटना के संदर्भ में पत्र लिखकर सारी जानकारी मुहैया कराई है। सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों से मैच फीस का 100 फीसदी कटने पर निराशा भी जताई है। विराट कोहली ने अपना पक्ष रखते हुए साफ किया कि उन्होंने नवीन उल हक या गौतम गंभीर को ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे बीसीसीआई को उन्हें सजा देनी पड़े।

हालांकि विराट कोहली को इस फाइन के कारण अधिक परेशानी नहीं होगी क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नियम है कि खिलाड़ी द्वारा ऑनफील्ड अगर कोई नियम तोड़ा गया है तो वो खिलाड़ियों का वेतन नहीं काटती है। ऐसे में विराट कोहली को फाइन अपनी जेब से नहीं भरना होगा।

दोनों पर लगा जुर्माना
विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने बयान में कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

ये थी घटना
जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों और एंपायरों का कहना है कि खेल के दौरान मौखिक विवाद हुआ जिसमें विराट कोहली, नवीन उल हक और काइल मेयर शामिल थे। इस दौरान तीनों के बीच काफी कड़वी बाते कही गई। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने विराट कोहली के व्यवहार को लेकर अंपायरों से भी शिकायत की। रिपोर्ट का कहना है कि विराट कोहली ने आरसीबी के पेसर मोहम्मद सिराज को कहा था कि नवीन उल हक को बाउंसर मारे ताकि वो परेशान हो मगर विराट कोहली ने बीसीसीआई को साफ किया है कि उन्होंने नवीन को मारने के लिए नहीं बल्कि बाउंसर मारने की हिदायत मोहम्मद सिराज को दी थी। इसके बाद मुकाबला खत्म होने के बाद नवीन उल हक ने विराट कोहली का हाथ झटका था जिसपर विराट ने नाराजगी जाहिर की थी।

वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद काइल मेयर्स के कारण हुआ क्योंकि विराट ने उन्हें भी अपशब्द कहे थे। वहीं कोहली का तर्क था कि मेयर्स ने उन्हें घूरा जिस कारण उन्होंने मेयर्स को ना घूरने की हिदायत दी, जिसके बाद गौतम गंभीर बीच में आए और मेयर्स को अलग कर ले गए। इसी बीच विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी काफी वाद विवाद हुआ।

Loading

Back
Messenger