आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का अगस्त भारतीय टीम ने बेहद शानदार अंदाज में किया है। भारतीय टीम ने आईसीसी के मुकाबले में टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से मन तो देकर बड़ी जीत दर्ज की है। वर्ष 1992 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम आईसीसी विश्व कप का पहला मुकाबला हारी है।
वहीं यह लगातार चौथी बार है जब भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप का पहला मुकाबला जीत लिया है। रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 199 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए, मगर वो शतक जड़ने से चूक गए। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। विराट कोहली 85 रन की अहम पारी खेल कर पवेलियन लौटे। इस मैच के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली को खास में मेडल दिया जा रहा है।
📽️ BTS from the #TeamIndia 🇮🇳 dressing room 😃👌 – By @28anand
A kind of first 🥇 #CWC23 | #INDvAUS
And the best fielder of the match award goes to….🥁
WATCH 🎥🔽https://t.co/wto4ehHskB
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
विराट कोहली ने मैच के बाद यह खास मेडल हासिल किया और जश्न के तौर पर दांत से कटकर अपनी खुशी भी जाहिर की। बता दे कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया है जो ड्रेसिंग रूम का है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी टीम की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत स्टाफ के सदस्य भी दिख रहे है। इस दौरान खोज राहुल द्रविड़ कहते हैं कि हम बेहतरीन फील्डिंग के लिए मेडल देने जा रहे हैं। द्रविड़ की इस घोषणा के बाद सभी खिलाड़ी खुशी से जश्न मनाते हैं।
फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने मेडल बेस्ट फील्डर को दिया। मैच में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फिल्डिंग की और दो कैच भी पकड़े। हालांकि पुरस्कार विराट कोहली को दिया गया। विराट कोहली ना सिर्फ शानदार फिल्डिंग करते हैं बल्कि वो मैदान पर पूरी टीम का जोश भी बढ़ाते है। इसके बाद विराट कोहली खुशी से आगे बढ़ते हुए फिल्डिंग कोच को मेडल पहनाने के लिए कहते है। मेडल पहनाए जाने के बाद खुशी मनाने के विए मेडल को काटते भी है। पूरी टीम विारट कोहली की इस शानदार उपलब्धि पर तालियों के साथ खुशी मनाती है। बता दें कि विराट कोहली ने स्लिप डाइव लगाकर मिचेल मार्श का कैच पकड़ा था। इसके बाद उन्होंने एडम जम्पा का कैच पकड़कर उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था।