Breaking News

SAFF Championship जीतने के बाद आया कोच Igor Stimac जीत के बाद भी नहीं है खुश, जानें क्या बताया कारण

भारत में फुटबॉल की स्थिति अच्छी नहीं है। भारतीय टीम ने हाल ही में सैफ चैंपियनशिप में जीत हासिल कर चुकी है। इसके बाद फुटबॉल टीम की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमक ने भारत में फुटबॉल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
 
उन्होंने कहा कि पूरा देश भले ही भारतीय फुटबॉल टीम की हालिया खुशखबरी की सराहना कर रहा है। तीन देशों की ट्रॉफी, इंटरकांटिनेंटल कप और नौवीं बार सैफ कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच इस जीत से खुश नहीं है। क्रोएशियाई मार्गदर्शक और कोच इगोर स्टिमैक ने इसे लेकर स्पष्ट रूप से कहा मैं खुश नहीं हूं। उन्होंने कहा कि इंडियन सुपर लीग की कई आदतें खिलाड़ियों में आ रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में फैसले लेने की क्षमता नहीं है। वो लगातार सिर्फ पास करने की कोशिश करते हैं जबकि ऐसे समय में गोल करने के लिए शूट करना अधिक महत्वपूर्ण होता है।
 
वर्ष 1998 के विश्व कप खिलाड़ी, जो अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली यूगोस्लाविया टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे, जिसमें रॉबर्ट प्रोसिनेकी, ज़्वोनिमिर बोबन और डावर सुकर जैसे दिग्गज शामिल थे। आमतौर पर इगोर स्टिमक भारत में लीग के संचालन के तरीके पर अपनी राय साझा करते रहे है।
 
उन्होंने कहा कि खेल में जीतने के लिए कुछ चीजों के बदलने की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि बतौर कोच अगर मेरा कोई प्लान टीम के लिए हैं तो उसे सभी की स्पष्ट स्वीकृति मिलनी चाहिए। ये काम जल्द ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनवरी तक इंतजार नहीं किया जा सकता है। स्टिमैक का कॉन्ट्रैक्ट 10 फरवरी को समाप्त होने वाले एशियाई कप के बाद समाप्त हो जाएगा। हालांकि इसके बाद के लिए भविष्य की रणनीति अभी भी तय नहीं हुई है। इस दौरान भारतीय टीम को भारत किंग्स कप, मर्डेका कप, एयन गेम्स (अंडर-23) और विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले खेलने है।

Loading

Back
Messenger