युवराज सिंह और क्रिस गेल के बाद अब आईसीसी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एम्बेसडर बनाया है। बता दें कि, इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएस में 2 जून से होगा।
अफरीदी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के डेब्यू के दौरान फाइनल तक पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा और फिर 2009 सीजन में विजयी अभियान में साथ थे। टूर्नामेंट की अपनी स्मृतियों को याद करते हुए अफरीदी ने टूर्नामेंट के एम्बेसडर के रूप में आगामी सीजन का हिस्सा बनने पर अपना उत्साह जताया है।
वहीं इस दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा कि, आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। उद्घाटन सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में सम्मानित होने से लेकर 2009 में ट्रॉफी उठाने तक, मेरे करियर के कुछ सबसे यादगार पल मैंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बिताएं हैं।
साथ ही उन्होंने पिछले कुछ सालों में टी20 वर्ल्ड कप के विकास पर कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट काफी विकसित हुआ है। मैंने इस सीजन में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं, जो पहले की तुलना में ज्यादा टीमों, ज्यादा मैचों वाला होने जा रहा है।
फिलहाल, टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है। जिसके पहले मुकाबले में सह मेजबान यूएसए डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में कनाडा से भिड़ेगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।